राष्ट्रीय
04-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों की इस मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की वायु सेना की तैयारी पर चर्चा हुई। इससे पहले पीएम मोदी ने आर्मी चीफ और नेवी चीफ से भी मुलाकात की थी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से रविवार को मुलाकात की। सूत्रों ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ वन टू वन मीटिंग की। पीएम मोदी ने इससे पहले आर्मी चीफ और नेवी चीफ से भी मुलाकात की थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/04/ मई /2025