पटना (ईएमएस)। पटना के पाटलिपुत्र एक्सोटिका में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी के पूर्व नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में नेताओं ने सर्वसम्मति से कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। पप्पू यादव ने कहा कि यह कदम बिहार में कांग्रेस को मजबूती देगा और सामाजिक न्याय के संघर्ष को नई दिशा मिलेगी। पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से वे जल्द मिलेंगे और पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज से हमारा हर कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने में जुट जाएगा। राहुल गांधी अंतिम व्यक्ति की हिस्सेदारी की बात कर रहे है। कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। नौजवान, गरीब और किसानों को उम्मीद जगी है। राहुल गांधी को बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक आगे उन्होंने राहुल गांधी को सामाजिक न्याय और अंतिम व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी ने गरीबों और उपेक्षितों की आवाज़ को समझा और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर रखा। जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी की घोषणा सिर्फ जुमले बाज़ी है। उन्होंने मांग की कि तेलंगाना मॉडल के तर्ज पर प्रभावी और व्यापक जातीय जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी यही न्याय है। मोदी सरकार पर बोला हमला उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय जनगणना की मांग करने पर पीएम मोदी ने उन्हें अर्बन नक्सल कहा। कांग्रेस नेता की जाति, जनेऊ और पिता का नाम पूछा जाता है, लेकिन क्या मोदी जी की जाति पूछी गई? इस सवाल के जरिए उन्होंने मीडिया की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। कहा कि जिस तरीके से हमारे नेता को गाली दी गयी, हमारे नेता की जाति पूछी गई। गोदी मीडिया क्या मोदी जी की जाति नही पूछेंगे। पाकिस्तान का पानी रोक दिया गया जुमले बाजी है, वैसे ही जातीय जनगणना की बात भी जुमलेबाजी है। विनोद / ईएमएस / 04/05/2025