भोपाल (ईएमएस) । छतरपुर के थाना सरवई क्षेत्र के अंतर्गत पड़रिया गाँव में कॉलर की पत्नी को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 04-05-2025 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सरवई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक प्रवीण कुशवाह तथा पायलेट अनिल निगम ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 22 वर्षीय महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी । अस्पताल पहुँचने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर महिला के पति ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी थी। डायल-112/100 जवानों ने प्रसूता महिला को परिजन के साथ एफ़ आर व्ही से शासकीय अस्पताल सरवई पहुँचाया। जुनेद/04मई2025