राज्य
04-May-2025


-छिंदवाड़ा में डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल भोपाल (ईएमएस) । छिंदवाड़ा के थाना जुन्नारदेव क्षेत्र में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 04-05-2025 को रात्रि 02:24 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक मुन्ना लाल उइके तथा पायलेट सतीश नाग वंशी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि वार्ड नंबर 13 निवासी 35 वर्षीय सनी विंसेंट मसीह का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हें घबराहट हो रही थी । देर रात पीड़ित ने स्वयं डायल - 112/100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल जुन्नार देव पहुंचाया गया । जुनेद/04मई2025