राष्ट्रीय
04-May-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। स्वर्गीय पन्नालाल वार्ष्णेय मेमोरियल ट्रस्ट का राजघाट गंगा तट पर डेढ़ किलोमीटर लंबी साड़ियों की मनोहारी श्रृंखला के साथ 29 वा दो दिवसीय गंगा जन्मोत्सव समारोह शुरू हो गया। प्रारंभ में ट्रस्ट की ओर से पांच गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया गया जानकारी के अनुसार राजघाट गंगा तट पर ट्रस्ट की ओर से 29वां दो दिवसीय गंगा जन्म उत्सव समारोह आचार्य बबली गुरु और पंडित रूप किशोर शर्मा वेद पाठी की टीम के सानिध्य में पांच गरीब कन्याओं आयुष्मति सुतापा के साथ अंकित , आयुष्मति नेहा के साथ मोनू, आयुष्मति चांदनि के साथ सोनू , पूजा के साथ विवेक और रामेश्वरी के साथ रघुवीर ने फेरे लिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण वार्ष्णेय एवं उनकी पत्नी निर्मला कांत ने सर्वप्रथम कन्यादान किया । ट्रस्ट की ओर से घर में काम आने वाले सामान बेड कंबल, रजाई, कूलर ,सिलाई मशीन प्रेस बर्तन कपड़े आदि आवश्यक सामान भेंट किए गए। दोपहर 3ः00 बजे चुनरी मनोरथ पूजा संपन्न हुई जिसमें 251 साड़ियों का आपस में बांधकर डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई गई बाद में इन साड़ियों को प्रसाद स्वरूप घाट पर मौजूद सभी महिलाओं को वितरित किया गया सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने में ट्रस्ट की महामंत्री व व्यापारी नेता प्रदीप गंगा, वीरेंद्र डिब्बा, विशाल आनंद,देवेंद्र सैनी संयोजक सुरेंद्र शर्मा, गुरु शरन भैय्या जी,पवन कुमार, मनीष, देवेंद्र आदि का योगदान रहा। ईएमएस / 04/05/2025