अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना गांधी पार्क इलाके में घर से कॉलेज को निकली दसवीं की छात्रा बीती एक मई से गायब है। छात्रा का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुर्का पहने एक लड़के के साथ देखी गई है। छात्र के परिजनों और आसपास के लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि चार दिन हो गए, बिटिया को गायब हुए, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा सकी है पुलिस। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ जारी है। परिजनों ने किशोरी छात्रा की तीन सहेलियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हीं ने उनकी बेटी को अगवा करवा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल और छात्रा की तलाश में जुटी है।परिजनों ने बताया है कि 16 वर्षीय छात्रा गाँधीपार्क थाना इलाके के होडिल नगर फेस 2 डोरी नगर की निवासी है। जो जीटी रोड स्थित डीएवी कन्या इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। एक मई को कॉलेज की कहकर यूनिफार्म में घर निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी। छानबीन में उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस मो शिकायत दर्ज कराई। इकाई दौरान एटा चुंगी के पास एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा देखने को मिली है। जिसने बुर्का पहने हुआ है, जबकि घर से यूनिफार्म में निकली थी। आरोप है कि उसकी तीन सहेलियों ने कुछ लड़कों के साथ मिलकर षडयंत्र रचा और उनकी बेटी को गायब करा दिया। बिटिया के मोहल्ले की महिला ने कहा कि अगर इसी तरह लड़कियां सुरक्षित नहीं रहीं तो स्कूल कॉलेज बेटियों को कैसे भेज दिया करें। पुलिस अगर बरामद नहीं कर पा रही है तो बता दें, हम खुद ही कुछ करते हैं।इधर सूचना के बाद थाने पहुँचे क्षत्रिय महासभा व किसान यूनियन के नेता ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही लड़की बरामद नहीं हुई तो वे सवर्ण समाज के लोग मिलकर थाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ईएमएस / 04/05/2025