राष्ट्रीय
04-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आज हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले के बाद एयर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए 6 मई तक अपनी उड़ानों को स्‍थगित कर दिया है। एयर इंडिया ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि घटना के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एक उड़ान को अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि 4 से 6 मई के बीच हमारी फ्लाइट बुक करने वाले कस्‍टमरों को यात्रा पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक घटना के बाद अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतर गई है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी। इसके कारण हमारे कस्‍टमर और स्‍टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से स्‍थगित रहेंगी। हमारा स्‍टाफ कस्‍टमर की सहायता कर रहे हैं और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्‍ध कराने में मदद कर रहे हैं। एयरलाइन ने कहा, 4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकट के साथ हमारी फ्लाइट बुक करने वाले कस्‍टमरों को यात्रा पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी। हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुबोध\०४\०५\२०२५