पटना, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को महागठबंधन की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक हुई। पटना में दीघा-आशियाना रोड स्थित एक रिसोर्ट में महागठबंधन की यह बैठक हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने की। वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावारू, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, सीपीआई (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के रामनरेश पांडे समेत गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक को ‘संवाद कार्यक्रम’ का नाम दिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि बिहार के हर जिले और प्रखंड स्तर पर महागठबंधन संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित कर चुनावी मुद्दों को उजागर करना और भाजपा-जेडीयू सरकार की ‘विफलताओं’ को जनता के सामने लाना है। बताया गया है कि कार्यक्रमों की तारीखें समन्वय समिति की अगली बैठक में तय की जाएंगी। बैठक ख़त्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बैठक हुई और हम लोग 20 मई को मजदूरों की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे। बहरहाल इस बैठक को विधानसभा चुनाव से पहले संगठन स्तर पर पहली बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। महागठबंधन की यह तीसरी बड़ी बैठक थी और नेताओं ने संकेत दिया है कि आगामी कुछ हफ्तों में संगठनात्मक गतिविधियां और तेज होंगी। संतोष झा- ०४ मई/२०२५/ईएमएस