- दोनों कर्मचारी ग्रुप डी में कार्यरत - 1 का हाथ कटकर अलग, दूसरे को हुआ फैक्चर - मंडल से अधिकारी पहुंचे सहरसा, घटना की जांच शुरू सहरसा (ईएमएस)। सहरसा रेलवे यार्ड में शनिवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जब इंजन की सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान पंकज कुमार और मनोज प्रताप कुमार के रूप में की गई है, जो रेलवे में ग्रुप डी के कर्मचारी हैं और पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत हैं। हादसे में पंकज का एक पैर जबकि मनोज का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल से अधिकारियों की एक टीम स्पेशल निरीक्षण यान के माध्यम से सहरसा पहुंची। टीम में सीनियर डीएमओ विजय प्रकाश, सीनियर डीएसओ धर्मेंद्र कुमार, सीनियर डीईई ओपी संजय कुमार, सेफ्टी विभाग के पंकज कुमार, चंदन सिंह और सुनील मल्लिक शामिल थे। अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर पैनल कार्यालय और रेलवे यार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। -जांच टीम गठित समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा इंजन सेंटिंग के दौरान हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - कर्मचारियों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल इस हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों और यूनियनों में आक्रोश देखा गया। कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को दंडित किया जाए और रेलवे यार्ड में सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया जाए।