राज्य
04-May-2025


खेडा (ईएमएस)| जिले के पुनाज गांव की एक 14 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पूरी घटना तब सामने आई जब किशोरी गर्भवती हो गई और उसका जबरन गर्भपात करवाया| इस मामले में पुलिस ने गर्भपात करने वाले डाक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है| जानकारी के मुताबिक खेडा जिले के पुनाज गांव की 14 साल की एक किशोरी बकरियां चराने गई थी| उस वक्त दो शख्स किशोरी के पास पहुंच गए और उसके साथ दुष्कर्म किया| जिससे नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई| इसका पता चलने पर आरोपी युवकों के चाचा ने किशोरी को डरा धमकाकर डोक्टर के पास ले गए और गर्भपात करवा दिया| इतना ही नहीं पीड़िता के परिवार पर भी पूरे मामले को दबाने के लिए धमकी दी| इस मामले में लिंबासी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही गर्भपात करने वाले डोक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं| सतीश/04 मई