मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व चयनकर्ताओं एमएस के प्रसाद और देवांग गांधी का मानना है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौर में एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। इन पूर्व चयनकर्ताओं के अनुसार अनुसार कुलदीप एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और टेस्ट सीरीज में उनका सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। इसलिए उन्हें ऑराउंडरों पर प्राथमिकता दी जानी चाहिये। उनका मानना है कि ऑलराउंड र रवींद्र जडेजा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहली पसंद होंगे पर साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि कुलदीप के टीम में शामिल होने से भारत की स्पिन गेंदबाजी बेहतर होगी। माना जा रहा है कि कुछ समय बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारत और ए टीम की घोषणा हो सकती है। इसका कारण ये है कि आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों में शामिल लाल गेंद के खिलाड़ी जल्दी इंग्लैंड के दौरे पर चले जाएंगे जिससे कि इससे उन्हें वहां के हालातों से तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया में वाशिंगटन सुंदर पहली पसंद के स्पिनर के रूप में उभरे। इसकी वजह, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा और अनुभवी आर अश्विन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास ले लिया था, जबकि वॉशिंगटन तीन टेस्ट मैच में केवल तीन विकेट हासिल कर पाए थे। चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद, उनकी चयन समिति के सहयोगी देवांग गांधी और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोच रहे डब्ल्यूवी रमन सभी को लगता है कि कुलदीप के पास वह ‘एक्स फैक्टर’ है जिसकी भारत को इंग्लैंड में जरूरत पड़ेगी। रमन ने कहाकि कुलदीप यादव एक आक्रामक विकल्प हैं और उन्हें इंग्लैंड में भारतीय टीम में होना चाहिए। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और अगर हम उनके स्ट्राइक रेट पर गौर करें तो वह हर छह ओवर में एक विकेट (37.3 गेंद प्रति विकेट) है। इसलिए जडेजा के साथ कुलदीप को टीम में रखना मेरे लिए सबसे आसान काम होगा। प्रसाद को भी लगता है कि वह वॉशिंगटन की तुलना में कुलदीप बेहतर विकल्प हो सकते हैं। प्रसाद ने कहाकि हालांकि आप अब भी वॉशिंगटन को टीम में रख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको कुलदीप जैसे मैच विजेता स्पिनर की जरूरत है। उन्होंने कहाकि कुलदीप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड में कई ऐसी जगह है जहां स्पिनर को मदद मिलती है और वहां की परिस्थितियों में कलाई का स्पिनर होने के कारण कुलदीप बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 05 मई 2025