06-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी जिद से नुकसान हो रहा है। रायुडू के अनुसार वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करने के कारण असफल हो रहे हैं। रायुडू के अनुसार ऋषभ के अंदर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की मानसिकता नहीं है जिसका नुकसान उन्हें हो रहा है। इसलिए उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना चाहिये। वह इस सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी रन बनाने में विफल रहे हैं। ऋषभ ने इस सत्र में केवल एक अर्धशतक लगाया है। रायुडू ने कहा, मुझे उनके लिए बहुत दुख हो रहा है, क्योंकि वह अपने बल्लेबाजी क्रम और रवैय में बदलाव करने में विफल रहे हैं। मुझे लगता है कि वह चीजों को अड़ियल रुख अपनाये हुए हैं। यह उनके लिए ठीक नहीं रहेगा। इस गेम में ऐसा होता है और वह बहुत ही खराब दौर का सामना कर रहे हैं। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह इस सीख को अपनाएं और इसमें सुधार करें।इस दौरान उन्हें याद रखना चाहिये कि वह संघर्ष कर रहे हैं और चीजों को थोड़ा अलग तरीके से देखना शुरू करें और हर दिन बेहतर होने का प्रयास करें।। रायुडू ने साथ ही कहा, मुझे लगता है कि किसी भी चीज से ज्यादा यह देखना होगा कि वह चाहते हैं। मेरे हिसाब से उनके लिए पारी शुरु करना अच्छा रहेगा। इसका कारण है कि मध्यक्रम में विफल रहे रहे हैं। मुझे पता है कि उसे मध्यक्रम में खेलना पसंद है पर उसके लिए उसके पास जरूरी कौशल और मानसिकता की कमी नजर आती है। गिरजा/ईएमएस 06मई 2025