- 5,000 रुपए से निवेश शुरू नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने मंगलवार को एक नया फंड लॉन्च किया है जिसका नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड है। यह ओपन-एंडेड सेक्टोरल इक्विटी स्कीम है और निवेशक 20 मई 2025 तक इसमें निवेश कर सकते हैं। न्यू फंड ऑफर में निवेशक 5,000 रुपए से आरंभ कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। अगर अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के भीतर रिडीम या स्विच किया जाता है, तो नेट एसेट वैल्यू पर 1 फीसदी का चार्ज लिया जाएगा। हालांकि, 12 महीने के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। इस स्कीम का मकसद हासिल करने के लिए क्वालिटी इनवेस्टिंग की निवेश स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा और उन कंपनियों में इन्वेस्ट करेगा जिन्हें क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुना गया है। एसआईपी :के लिए भी 100 रुपए से निवेश किया जा सकेगा। सतीश मोरे/06मई ---