मुंबई (ईएमएस)। अक्षय तृतीया पर ईटीएफ में सोने और चांदी की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कारोबार का वॉल्यूम 2.9 फ़ीसदी बढ़कर 644 करोड रुपए पर पहुंच गया है।पिछले साल इसी दिन 224 करोड रुपए का कारोबार हुआ था। त्योहार के दौरान एक्सचेंज के क्रेडिट फंड्स में आकर्षक निवेश के विकल्प बड़ी तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहे हैं। गोल्ड ईटीएफ में बीते साल मैं भारी वृद्धि देखने को मिली है। 30 अप्रैल तक इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 130 करोड़ से ढाई गुना बढ़कर 331 करोड रुपए पर पहुंच गया। सिल्वर ईटीएफ ने भी भारी शानदार प्रदर्शन किया है। सिल्वर का वॉल्यूम 95 करोड रुपए से बढ़कर 313 करोड रुपए का कारोबार करने में सफल हुआ है। एक्सचेंज में सिल्वर सबसे तेजी के साथ ग्रोथ करने वाला सेगमेंट बना है। एसजे / 06 मई 25