- सुब्रमण्यन ने नवंबर 2022 में आईएमएफ में कार्यभार संभाला था नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद से कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को भारत सरकार ने समय से पहले हटाने का फैसला लिया है। सुब्रमण्यन ने नवंबर 2022 में आईएमएफ में कार्यभार संभाला था और भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने आईएमएफ में कार्यकाल का निर्णय लेते समय हाल ही में प्रकाशित किताब इंडिया एट द रेट100 के प्रचार-प्रसार में कथित अनियमितताओं और आईएमएफ के डेटा सेट्स पर उठाए गए सवालों से जोड़ा गया था। आईएमएफ की वेबसाइट पर उन्हें 2 मई तक कार्यकारी निदेशक के रूप में लिस्ट किया गया था। सूत्रों का कहना है कि सुब्रमण्यन के कार्यकाल को समाप्त करने का फैसला भारत सरकार ने किया है, जिसे आईएमएफके कार्यकारी निदेशक के पद से समय से पहले हटाने का एक अनोखा मामला माना जा रहा है। सुब्रमण्यन ने 2018 से 2021 के बीच भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया था और उनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स में पीएचडी की डिग्री है। इस मामले में आईएमएफ की और से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सतीश मोरे/06मई ---