राष्ट्रीय
06-May-2025


मुंबई (ईएमएस)। मुंबई के बोरीवली इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में 23 साल के युवक की मौत हो गई है। यह दुर्घटना सोमवार शाम का है। एक अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को मार दिया और फिर चालक भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। युवक का नाम अक्षत सिंह था, जो मलाड ईस्ट में एक टैटू पार्लर में काम करने लगा था। हादसे के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरीवली, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक उसकी सहायता किए बिना मौके से भाग निकला। सतीश मोरे/06मई ---