नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के सेवा क्षेत्र में अप्रैल माह में मामूली सुधार दर्ज किया गया है, जो नए ऑर्डर प्रवाह की वजह से देखा जा रहा है। एचएसबीसी इंडिया के मासिक सर्वेक्षण के अनुसार अप्रैल में सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक 58.7 रहा, जो मार्च की 58.5 की तुलना में बेहतर है। यह आंकड़ा इसके दीर्घकालिक औसत से अधिक है। क्रय प्रबंधक सूचकांक के अनुसार भारतीय सेवा कंपनियों को अप्रैल में लगातार तीसरे महीने में अपने कार्यबल की संख्या में वृद्धि की गई है। साथ ही उन्होंने ग्राहकों की बढ़ती मांग के अनुसार अपने विक्रय मूल्यों में भी वृद्धि की है। कंपनियों ने अपनी सेवाओं के लिए विदेशी मांग से भी लाभ उठाया है, जिसमें एशिया, यूरोप, पश्चिम एशिया और अमेरिका को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। एचएसबीसी इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री ने इस सुधार को अभिवादन दिया और मार्च की तुलना में अधिक तेजी से इसमें वृद्धि को दर्शाया। इसके साथ ही अप्रैल में मुनाफे में भी सुधार देखा गया है जिसमें लागत दबाव कम होने का भी भागीदारी है। सतीश मोरे/06मई ---