नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गयी गयी है। इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 133 रनों पर समेट दिया था पर दूसरी पारी में बारिश के कारण उसके बिना खेल ही बाहर होना पड़ा है। इससे दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिला। मैच रद्द होने से दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिला जिससे हैदराबाद के प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। हैदराबाद की टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते 62 रन पर ही 6 विकेट ले लिए। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे आशुतोष शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स साथ मिलकर टीम को 133 रन पहुंचाया। हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए लग रहा था कि टीम आसनी से लक्ष्य आसान कर लेगी पर बारिश के कारण ऐसा हो नहीं पाया। उसके 11 मैचों में 3 जीत और एक मैच रद्द होने से 7 अंक हैं। अब उसे तीन मैच खेलने हैं जिसमें अगर वह जीतती है तो भी उसके 13 अंक ही होंगे जिससे प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं है। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025