खेल
06-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह और कठिन हो गयी है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसका मैच के कारण रद्द हुआ है। जिससे उसे केवल एक अंक ही मिला। अब उसे प्लेऑफ के लिए अपनी संभावनाएं बनाये रखने अपने तीन में कम से कम दो मैच जीतने होंगे। पिछले मैच में दिल्ली के शीर्ष स्तर के बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। आगे के मैचों में अगर उसकी बल्लेबाजी ऐसी ही रही तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसे मजबूत टीमों से खेलना है। ये सभी टीमों अभी अंक तालिका के अनुसार शीर्ष चार में बनी हुई हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है. कैपिटल्स को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। वहीं ये भी देखना पड़ेगा कि बाकी की टीमें अंक तालिका में किस जगह पर हैं। अगर दिल्ली 2 मैच और जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। इसेस उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। वहीं अगर वह बचे 3 मैच में सिर्फ 1 मैच ही जीत पाती है तो उसकी राह कठिन हो जाएगी। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025