इन्दौर (ईएमएस) प्राचीन एवं पारंपरिक स्वदेशी खेल पिट्टू की 5वीं सीनियर राष्ट्रीय पिट्टू चैंपियनशिप (महिला व पुरूष) एवं दूसरी सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू चैंपियनशिप का आयोजन केट-राऊ रोड स्थित सेंट नार्बर्ट स्कूल में पिट्टू फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आज सात मई से नौ मई तक आयोजित किया जा रहा है। मोयरा सरिया द्वारा प्रायोजित इस नेशनल चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते पिट्टू फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की पिट्टू फेडरेशन आफ इंडिया की 24 राज्य इकाइयां इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर पुनः लोकप्रिय बनाने के लिए सतत कार्यरत है। इसी क्रम में, सीनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर फेडरेशन द्वारा एक स्मारिका खेलेंगे हम जीतेगा भारत प्रकाशित की जा रही है। चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज सात मई को प्रातः 10 बजे सेंट नार्बर्ट स्कूल में किया जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि प्राचीन एवं स्वदेशी खेल पिट्टू वही खेल है जिसे भगवान श्रीकृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ खेला करते थे। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में विशेष रूप से पिट्टू का उल्लेख किया और इस खेल को पुनः लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया था। विगत चार वर्षों में पिट्टू खेल की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (बालक व बालिका) आयुवर्ग कि छह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन इंदौर, भोपाल, वड़ोदरा एवं सूरत में किया जा चुका है। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय खेलकूद में पिट्टू को शामिल किया है। वहीं राजस्थान सरकार ने राजस्थान खेल नीति 2024 में इसे शामिल किया है। इस अवसर पर पिट्टू एसोसिएशन आफ मप्र के अध्यक्ष हरिनारायण यादव, सचिव गुलाब सिंह चौहान, नवीन गौड़ आदि उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2025