मॉस्को(ईएमएस)। मॉस्को में होने जा रहे विक्ट्री डे से कुछ ही दिन पहले यूक्रेन ने बमबारी कर दी। 5-6 मई की रात रूस की राजधानी मॉस्को पर 19 ड्रोन हमलों की कोशिश की गई लेकिन इसे रूस रोकने में कामयाब रहा। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने इससे जुड़ा दावा किया। ये दूसरी रात थी जब मॉस्को को निशाना बनाया गया। रूस का कहना है कि उनके हवाई रक्षा बलों के सामने ये ड्रोन किसी काम के नहीं। एक ड्रोन का मलबा मॉस्को की महत्वपूर्ण सड़क काशिरस्कोये हाईवे पर गिरा, जहां आपातकालीन टीमें काम कर रही हैं। कोई हताहत नहीं हुआ। हमलों की वजह से मॉस्को के चार बड़े हवाई अड्डे वनुकोवो, डोमोडेडोवो, झुकोव्स्की और शेरेमेत्येवो कुछ देर के लिए बंद करने पड़े। साथ ही, रूस के कलुगा ओब्लास्त में ग्राब्त्सेवो हवाई अड्डे पर भी पाबंदियां लगाई गईं। यूक्रेन ने इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ये हमले रूस के 9 मई को होने वाले विक्ट्री डे समारोह से ठीक पहले हुए, जो द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की याद में मनाया जाता है। क्रेमलिन ने इस बार विदेशी मेहमानों को न्योता भेजा। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वह इसमें शामिल होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 8 मई की मध्यरात्रि से 11 मई की मध्यरात्रि तक ‘मानवीय युद्धविराम’ का ऐलान किया है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे ‘नाटक’ करार देते हुए खारिज कर दिया। जेलेंस्की का कहना है कि रूस इस तरह की छोटी-मोटी घोषणाओं से दुनिया को बेवकूफ बनाता है और इसका कोई इरादा नहीं रखता। यूक्रेन के सैन्य कमांडर जनरल ओलेक्जेंडर सिरस्की ने कहा कि कुर्स्क में उनकी सेना ने ज्यादातर लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। ये हमले यूक्रेन की सैन्य ताकत दिखाने और रूस को अन्य मोर्चों पर हमला करने से रोकने के लिए किए गए। दूसरी तरफ, रूस का दावा है कि उसने कुर्स्क में यूक्रेन की घुसपैठ को नाकाम कर दिया, लेकिन जेलेंस्की कहते हैं कि उनकी सेना कुर्स्क और बेलगोरोद में अब भी सक्रिय है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मई को कहा कि यूरोपीय संघ के नेता उनसे बार-बार पुतिन से बात करने की गुजारिश कर रहे हैं, क्योंकि पुतिन उनकी कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि अगर वो सत्ता में होते तो ये युद्ध शुरू ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता संभव है और वो इसके ‘काफी करीब’ हैं। हालांकि, ट्रंप ने 26 अप्रैल को ये भी कहा कि पुतिन शायद उन्हें ‘उल्लू बना रहे हैं’ और युद्ध खत्म करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। यूक्रेन को पश्चिमी देशों से लगातार हथियारों की मदद मिल रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/06मई 2025