मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल के इस सत्र में मुम्बई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं मुम्बई की टीम भी प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है। गुजरात टाइटंस से मुकाबले से पहले रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें रोहित तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक विशेष उपहार देते दिख रहे हैं। रोहित ने टी20 विश्व कप जीत की याद में सिराज को से अंगूठी दी। भारत का आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान अजेय रहा था। इसमें भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते थे। कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अफगानिस्तान और अंत में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर पहला विश्व खिताब जीता था। भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट, चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही फार्म बनाये रखा। सिराज गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। रोहित ने जहा मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं सिराज ने गुजरात की ओर से अच्छी गेंदबाजी की है। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025