खेल
06-May-2025


मुम्बई (ईएमएस)। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंपैक्ट सब बनाने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि रोहत को इंपैक्ट सब के रूप में उतारने का फैसला पहले से नहीं किया गया था। इसे टीम की जरुरत को देखते हुए लिया गया। जयवर्धने के अनुसार रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से ही हल्की चोट से परेशन हैं। उन्होंने कहा, सभी टीमों में आज अधिकतर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। वे गेंदबाजी भी कर रहे हैं और तेज़ी से फील्डिंग भी। साथ ही कुछ मैदानों पर बाउंड्री लाइन पर तेज़ खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, तो वह भी ध्यान में रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रोहित की हल्की चोट को देखते हुए हमारा प्रयास है कि उन पर ज़्यादा बोझ न पड़े। रोहित मैदान के बाहर और अंदर दोनों ही जगहों पर टीम के लिए अहम भूमिका निभाते आये हैं। वह डगआउट में हमेशा मौजूद रहते हैं, टाइमआउट्स के दौरान मैदान पर आते हैं और खिलाड़ियों से बात करते हैं। जयवर्धने ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी गति बेहतर होती जा रही है। उन्होंने काफी सुधार किया है और वह लय में अिा गये हैं। बुमराह का गेंदबाज़ी पर नियंत्रण हो गया है और उनका मनोबल बढ़ा हुआ है जिससे अब टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार बनी हुई है। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025