खेल
06-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल में इस बार पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में प्रभसिमरन ने लखनऊ सुपरजायंटस के खिलाफ 48 गेंदों में 91 रनों की आक्रामक पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। प्रभसिमरन ने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों के साथ ही अपने बीमार पिता को भी खुशी दी है। उसके पिता सुरजीत सिंह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। प्रभसिमरन ने इस सत्र में अब तक 11 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं, जिसमें कई अहम पारियां शामिल हैं। उसके पिता जब भी उसे बल्लेबाजी करते देखते हैं, उनके चेहरे पर चमक आ जाती है1 प्रभसिमरन ने हाल ही में कहा था, हर क्रिकेटर का सपना होता है भारतीय टीम की ओर से खेलना होता है और मेरा भी यही सपना है। मैं लगातार अभ्यास कर रहा हूं जिससे एक दिन भारतीय टीम से खेल सकूं। प्रभसिमरन की बल्लेबाजी देखते हुए लग रहा है कि उन्हें शीघ्र ही भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी। प्रभसिमरन साल 2019 के आईपीएल सत्र में 60 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े थे। साल 2022 की नीलामी में पंजाब ने उन्हें फिर से 60 लाख रुपये में खरीदा। वहीं आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। प्रभसिमरन ने साल 2023 के आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 65 गेंदों पर 103 रन बनाये थे। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025