कैलिफोर्निया,(ईएमएस)। अमेरिका के सैन डिएगो तट के पास एक नाव पलटने से कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत 4 घायल और 9 लापता बताए जा रहे हैं । वहीं लापता लोगों में 2 भारतीय बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना सोमवार की है जब कैलिफोर्निया तट के पास एक छोटी नाव पलट गई। प्रभावित लोगों में एक भारतीय परिवार भी शामिल था, जिसके माता-पिता का वर्तमान में स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उनके बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि नाव सुबह 6:30 बजे के आसपास समुद्र में पलट गई, जो सैन डिएगो शहर से करीब 15 मील दूर है। इलाके में पैदल यात्रियों ने इस घटना को देखा, जिसमें एक डॉक्टर को समुद्र तट पर सीपीआर करते हुए देखने के बाद इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया। घटना में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। सिराज/ईएमएस 06मई25 ----------------------------