अंतर्राष्ट्रीय
06-May-2025


-स्टार वार्स डे पर एआई से बनाई तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर चर्चा में हैं, इस बार वह एआई के द्वारा बनाई गई तस्वीर जिसमें वह स्टार वार्स की जेडी पोशाक में मस्कुलर अवतार में नजर आ रहे हैं। 4 मई को स्टार वार्स डे के मौके पर व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर में ट्रंप लाल लाइटसैबर पकड़े पहने हुए हैं, चारों ओर गंजा अमेरिकी ईगल और अमेरिकी झंडे लगे हैं और उनका चेहरा पूरी तरह आत्मविश्वास से भरा है। यह दृश्य पूरी तरह एक काल्पनिक युद्ध व योद्धा का आभास कराता है- जैसे वे किसी सुपरहीरो गैलेक्सी मिशन पर हों। तस्वीर सामने आते ही एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रंपजैदी ट्रेंड करने लगा। समर्थकों ने इसे देशभक्ति की कल्पना बताया, वहीं आलोचकों ने इसे राजनीतिक प्रचार और वास्तविकता से विचलन करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोटो के साथ व्हाइट हाउस के हैंडल से लिखा गया- सभी को 4 मई की शुभकामनाएं, जिसमें कट्टरपंथी वामपंथी पागल भी शामिल हैं जो सिथ लॉर्ड्स, मर्डरर्स, ड्रग लॉर्ड्स, खतरनाक कैदियों और जाने-माने एमएस-13 गैंग के सदस्यों को हमारी आकाशगंगा में वापस लाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आप विद्रोही नहीं हैं- आप साम्राज्य हैं। 4 मई आपके साथ हो। यह बयान कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों के लिए आश्चर्य और चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि यह सीधे तौर पर वामपंथी विचारधारा पर कटाक्ष है और गैलेक्सी की काल्पनिक दुनिया को अमेरिका की राजनीतिक स्थिति से जोड़ने की कोशिश की गई है। बता दें ट्रंप की यह दूसरी एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर है जो व्यापक स्तर पर वायरल हुई है। इससे पहले उन्होंने पोप जैसी पोशाक में अपनी एक एआई तस्वीर साझा की थी, जिस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई थीं। अब जेडी अवतार में ट्रंप की यह तस्वीर एक नई बहस को जन्म दे रही है कि राजनीति में एआई और कल्पना की भूमिका कितनी होनी चाहिए। जहां एक ओर यह रचनात्मकता और एआई की शक्ति का प्रतीक है, वहीं यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में एआई के इस प्रकार के इस्तेमाल से जनमत को प्रभावित करने, धारणा निर्माण, और प्रचार के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। सिराज/ईएमएस 06मई25