- यात्रियों को राहत तो मिली, लेकिन महंगे किराये ने बढ़ाई चिंता दरभंगा (ईएमएस)। लंबे इंतजार के बाद दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। यह सेवा खासकर उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिन्हें अब तक लंबा, महंगा और समय लेने वाला सफर तय करना पड़ता था। हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित सेवा की शुरुआत कुछ कड़वे अनुभवों के साथ हुई। स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 534 को सोमवार को दोपहर 12:50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन यह विमान करीब 3 घंटे की देरी से दोपहर 3:34 बजे उतरा। देरी की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर लोगों में सेवा शुरू होने को लेकर उत्साह देखा गया। टिकट किराए ने तोड़े रिकॉर्ड जहां एक ओर उड़ान की बहाली ने लोगों को राहत दी, वहीं टिकट के दामों ने जेब पर भारी असर डाला है। दरभंगा से बेंगलुरु और बेंगलुरु से दरभंगा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट की कीमत ₹9000 से ₹11000 के बीच पहुंच गई है। इस पर यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने गहरी नाराजगी जताई है और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। वर्तमान में किरये की दर: - दरभंगा से बेंगलुरु 6 मई – ₹9499 7-8 मई – ₹8921 9-10 मई – ₹9499 - बेंगलुरु से दरभंगा 6 मई – ₹11075 7 मई – ₹10235 8 मई – ₹9499 9 मई – ₹10235 10 मई – ₹9499