व्यापार
06-May-2025
...


सेंसेक्स 155 , निफ्टी 81 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी रहने से आई है। इसी के साथ ही बाजार में पिछले तीन कारोबारी दिनों से जारी तेजी पर भी अंकुश लग गया। कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयरों में गिरावट रही जिससे भी बाजार पर दबाव आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 155.77 अंक करीब 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ ही 80,641.07 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में यह 81.55 अंक तकरीबन 0.33 फीसदी टूटकर 24,379.60 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में ज़ोमैटो), स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स के शेयर सबसे ज़्यादा 1.94 से 3.15 फीसदी तक टूटे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर 1.66 फीसदी तक की बढ़त लेकर बंद हुए। जानकारों के अनुसार निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली हावी होने के कारण वित्तीय शेयरों में गिरावट आई। इसके साथ ही सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के कमजोर तिमाही परिणामों से भी निवेशकों का रुख प्रभावित हुआ। वहीं अमेरिका शेयर बजार में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। प्रौद्योगिकी आधारित नैस्डैक 0.74 फीसदी नीचे, व्यापक एसएंडपी 500 0.64 फीसदी नीचे तथा डाऊ जोन्स 0.24 फीसदी नीचे बंद हुए। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान और दक्षिण कोरिया का बाजार बंद रहा। वहीं गत दिवस बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला। सेंसेक्स 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,783 और निफ्टी 3 अंक की बढ़त के साथ 24,467 पर कारोबार कर रहा था। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 21 अंक की गिरावट के साथ 54,653 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 14 अंक या 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,595 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती सत्र में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार हो रहे थे पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में थे। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, नेस्ले, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), एसबीआई, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे। गिरजा/ईएमएस 06मई 2025