अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर वासद-रनोली स्टेशनों के बीच ब्रिज नं. 624 (अप लाइन) पर री-गर्डरिंग कार्य हेतु 7 मई से 8 जून 2025 तक (बुधवार और रविवार) को 11.15 बजे से 16.45 बजे तक 05.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जो इस प्रकार है: पूर्णतः निरस्त ट्रेन · ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद–वड़ोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 7,11,14,18,21,28 मई और 4,8 जून 2025 को पूर्णतः निरस्त रहेगी। · ट्रेन संख्या 19035 वड़ोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 7,11,14,18,21,28 मई और 4,8 जून 2025 को पूर्णतः निरस्त रहेगी। आंशिक निरस्त ट्रेन · ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 7,11,14,18,21,28 मई और 4,8 जून 2025 को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। रिशेड्यूल होने वाली ट्रेने 1. ट्रेन संख्या 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस 7,14,21,28 मई और 04 जून 2025 को 30 मिनिट रिशेड्यूल रहेगी। 2. गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस 11,18 मई और 08 जून 2025 को 60 मिनट रेगुलेट रहेगी। रेगुलेट होने वाली ट्रेने 1. ट्रेन संख्या 16533 भगत की कोठी–केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस 7,14,21,28 मई और 04 जून 2025 को 55 मिनिट रेगुलेट रहेगी। 2. ट्रेन संख्या 12477 जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7,14,21,28 मई और 04 जून 2025 को 50 मिनिट रेगुलेट रहेगी। 3. ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर–दादर एक्सप्रेस 11,18 मई और 08 जून 2025 को 01.40 घंटा रेगुलेट रहेगी। 4. ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 11,18 मई और 08 जून 2025 को 55 मिनट रेगुलेट रहेगी। 5. ट्रेन संख्या 20626 भगत की कोठी–एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 7,11,14,18,21,28 मई और 04,08 जून 2025 को 40 मिनिट रेगुलेट रहेगी। यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/06 मई