नई दिल्ली (ईएमएस)। रेलवे ने राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को गुड न्यूज दी है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर के बीच 04068/04067 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 11 मई से नौ जुलाई तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को भागलपुर से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। अगले दिन ढाई बजे वह नई दिल्ली पहुंचेगी। शयनयान व सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज में ठहरेगी। 12 मई से 10 जुलाई तक अमृतसर से ब्यास के बीच भी विशेष ट्रेन चलेगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/06/ मई /2025