06-May-2025


नर्मदापुरम(ईएमएस)। बारिश पूर्व नगर के बड़े नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी लेंडिया बाजार, बसंत टाकीज के पास नाला और उससे जुड़े सभी बड़े नाले नालियों को जेसीबी की मदद से सफाई कराई जा रही है। नगरपालिका का उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बसंत टाकीज के पास स्थित लेंडिया नाले की सफाई की गई है। जिसमें भारी मात्रा में कचरा निकाला गया है। सफाई अभियान के दौरान सहयोगी रामसिंह भी उपस्थित रहे।अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका के निर्देशों के पालन में नगर के बड़े नाले नालियों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी जा रही है कि आप अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि बारिश पूर्व नगरहित में सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर के समस्त नागरिकगणों, व्यापारीगणों से आग्रह है कि इस अभियान में सहयोग कर नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। नाले नालियों से अतिक्रमण हटा लें जिससे कि स्वच्छता टीम को सफाई करने में किसी प्रकार की बाधा न आए कचरा इधर उधर न फैंकें। जो स्वच्छता और आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। ईएमएस / 06 मई 2025