06-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) भवन निर्माण कर्ता राजेश कुमार वर्णवाल द्वारा जी प्लस टू का नक्शा पास करा कर बनाएं गये पांच मंजिला भवन की शिकायत मिलने पर निगम जोन 7 के भवन अधिकारी अभिषेक सिंह ने उसे नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इसके चलते निगम की रिमूवल टीम ने कार्रवाई कर भवन अनुज्ञा के विपरीत किए गए निर्माण को तोड़ दिया। मामला नगर निगम जोन 7 के वार्ड क्रमांक 32 स्कीम नंबर 78 पार्ट टू का है। भवन अधिकारी अभिषेक सिंह के अनुसार कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।