महंगे और भारी भरकम फीस वाले स्कूल फिसड्डी जबलपुर, (ईएमएस)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को एक साथ घोषित किया गया। इस बार दसवीं, 12वीं दोनों में छात्राओं ने बाजी मारी। जबलपुर जिले में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा फल में सुधार रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कक्षा दसवीं में पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम 55.9 था जो इस साल बढ़कर 70.45 हो गया है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में पिछले वर्ष 71.53 था जो कि इस वर्ष बढकर 73..91 हो गया है। वहीं राज्य मैरिट सूची में जबलपुर के 10 कक्षा के पांच बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई एवं 12 वीं कक्षा के आठ छात्र शामिल रहे। इस बार नतीजों में दिलचस्प यह रहा कि महंगे और भारी भरकम फीस वाले स्कूल मैरिट लिस्ट में दूर दूर तक नजर नहीं आए। वहीं शासकीय स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बाजी मारी। कक्षा दसवीं में मॉडल हाईस्कूल की कुमारी शैजहा फातिमा ने 498 अंक प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रवीन्य सूची (मैरिट सूची) में तीसरा स्थान प्राप्त किया है| इसी तरह कक्षा बारहवीं में कार्तिक गुप्ता ने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर की प्रावीन्य सूची में अपना स्थान बनाया| कक्षा 10वीं में मैरिट में आने वालें बच्चें ........ 1-शैजहा फातिमा शासकीय मॉडल स्कूल जबलपुर 2-मो अशहद स्प्रिंग डे स्कूल जबलपुर 3-रौनक बनसोड शासकीय मॉडल स्कूल जबलपुर 4-प्रिंस राठौर शासकीय हाई स्कूल गाडाघाट 5-पूर्णिमा यादव मिस्पा मिशन स्कूल सिहोरा कक्षा बारहवीं प्रवीन्य सूची.......... 1- कार्तिक गुप्ता सीएम राइज मेडिकल 2-कु सिमरन साहू सलेम स्कूल खितोला 3- ओम दुबे शासकीय मॉडल स्कूल जबलपुर 4-कु अमृता पांडे शासकीय मॉडल स्कूल जबलपुर 5- कु सिद्धि शुक्ला ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल रेगवा 6-एकांश राजपूत सेंट थामस स्कूल जबलपुर 7-कृष्ण बहादुर तान्या कान्वेंट पाटन 8-कु कसकशा अंजुम शासकीय बालक पनागर सुनील साहू / मोनिका / 06 मई 2025/ 05.32