इन्दौर (ईएमएस) उच्च न्यायालय इंदौर के आदेश के पालन में एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी और एलएनसीटी मेडिकल कालेज का संचालन करने वाली संस्था श्री आस्था फाउंडेशन फार एजुकेशन समिति की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद घोषित परिणाम में जयनारायण चौकसे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर भी पदाधिकारियों का मनोनयन किया। बता दें कि श्री आस्था फाउंडेशन फार एजुकेशन समिति के निर्वाचन के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर उच्च न्यायालय, इंदौर द्वारा रिट याचिका क्रमांक 27769/2023 में 21 अप्रैल को आदेश पारित कर 15 मार्च 2024 की सदस्यता सूची के अनुसार चार सप्ताह में निर्वाचन कराने के आदेश दिए गए थे। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2025