राज्य
06-May-2025
...


वाराणसी,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय अधिकारियों में शामिल आईएएस कौशल राज शर्मा को दिल्ली बुला लिया गया है। अभी हाल ही में उनका वाराणसी से लखनऊ स्थानांतरण हुआ था, जहां उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया था। लेकिन सिर्फ 15 दिन में ही उनकी जिम्मेदारी बदल दी गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें एजीएमयूटी कैडर में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उत्तर प्रदेश कैडर के किसी अधिकारी की कमी को देखते हुए कौशल राज शर्मा को यह नई जिम्मेदारी दी जा रही है। पीएमओ में निदेशक के रूप में या दिल्ली सरकार में वरिष्ठ सचिव पद पर उन्हें तैनात किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थानांतरण के बाद भी उन्होंने सचिव पद का कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज में स्वयं को सहज महसूस नहीं कर रहे थे। कौशल राज शर्मा का प्रशासनिक अनुभव बेहद विविध रहा है। वाराणसी में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन किया। इसके बाद उनका तबादला प्रयागराज के कमिश्नर के रूप में हुआ था, लेकिन आदेश संशोधित कर उन्हें वाराणसी का ही कमिश्नर बना दिया गया। दिल्ली में नई जिम्मेदारी के साथ, कौशल राज शर्मा एक बार फिर केंद्र की योजनाओं और रणनीतियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हिदायत/ईएमएस 06मई25