06-May-2025


चर्चा का विषय बना सोशल मीडिया में दुर्ग सांसद का वायरल विडियो लोगों को नुकसान से बचाने सड़क की चौड़ाई 30 फीट रखने का दिया सुझाव भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग सांसद विजय बघेल का कहना है कि नंदिनी रोड से दूसरे चरण में बनने वाली केनाल रोड को लेकर कुछ लोग श्रेय लेने की होड़ में बंदर नाच कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता को ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी है। श्री बघेल ने कहा कि कुछ लोग विकास से जुड़े मामलों में बंदर नाच करने का आदत बना चुके हैं। ऐसे लोगों को काम तो कुछ करना नहीं होता बल्कि खुद समस्या पैदा कर उसे दूर करने का ढकोसला करते हैं। यह बातें दुर्ग सांसद विजय बघेल ने एक विडियो में कहा है। सोमवार को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका यह विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। विडियो में सांसद विजय बघेल पीडब्ल्यूडी के माध्यम से भिलाई नगर निगम क्षेत्र में नंदिनी रोड से दूसरे चरण के तहत होने वाले केनाल रोड को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केनाल रोड निर्माण में लोगों का ज्यादा नुकसान नहीं होना चाहिए। सैकड़ों वर्षों से रह रहे लोगों को मुआवजा देने में बहुत खर्च आता। इसलिए सड़क की चौड़ाई 30 फीट पर्याप्त है। लगभग दो फीट तक और बढ़ाकर 32 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा सकता है। लेकिन जानकारी मिली है कि इससे भी अधिक जमीन खाली कराने सीमांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवागमन की सुगमता के लिए सड़क बनता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोगों को बेघर कर दिया जाए। श्री बघेल ने बताया कि इस संबंध में भिलाई जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा का उनके पास फोन आया था। तब वे जबलपुर जा रहे थे। उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के ईई से दूरभाष पर बात कर केनाल रोड की चौड़ाई 30 से 32 फीट रखने का निर्देश दिया है। सांसद बघेल ने बताया कि केनाल रोड के दूसरे चरण का निर्माण अभी बजट में प्रावधानित किया गया है। अभी प्रस्ताव पूरी तरह से स्वीकृत नहीं हुआ है। शासन को प्रस्ताव भेजा जाना शेष है। शासन से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगेगा। तब जाकर नाप जोख होना चाहिए। लेकिन कुछ लोग अनर्गल श्रेय लेने के प्रयास में बंदर नाच कर रहे हैं। ऐसे लोगों से जनता को बचना चाहिए। ऐसे लोग कुछ करते तो हैं नहीं और खुद समस्या पैदा कर उसे दूर करने का ढकोसला करना उनका मकसद होता है। ईएमएस / 06 / 05/ 2025