राज्य
07-May-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। संभावित युद्ध एवं हवाई हमले के दौरान आम नागरिकों को अपनी जान मॉल की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस लाइन, वाराणसी में बुधवार को एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने हवाई हमले और उससे बचाव का प्रदर्शन किया। सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों ने हवाई हमले के बाद के दृश्य प्रदर्शन किया। सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया गया। एनडीआरएफ टीम ने घायलों को बाहर निकाला। गैस सिलेंडर में आग लगने और उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर आयुक्त कानून व्यवस्था डा.एस चन्नप्पा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। डॉ नरसिंह राम/ 7 मई /2025