08-May-2025
...


-रो खन्ना ने कहा- दोनों देशों की स्थिति को कूटनीतिक तौर पर सुलझाने में मदद करे अमेरिका वाशिंगटन,(ईएमएस)। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान बदला लेने की धमकी दे रहा है। इस बीच अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तान को चेताया है कि उसे ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए। अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को ‘तानाशाह’ बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई पर कोई पलटवार करने की गलती न करे। मीडिया रिपोर्ट में रो खन्ना ने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। सबसे जरूरी चीज इस समय तनाव को कम करना है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला में निर्दोष नागरिक मारे गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई की जो कुछ आतंकवादी नेटवर्कों को समाप्त करने में सहायक रही। अब सबसे जरूरी है कि दोनों देश शांति की राह इख्तेयार करें। उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत-पाकिस्तान के बीच इस गंभीर स्थिति को समझने और कूटनीतिक रूप से सुलझाने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने विभाजन और हिंदू-मुस्लिमों के बीच धार्मिक विभाजनों को बढ़ावा दिया था। हमें इस क्षेत्र की जटिलताओं को समझते हुए एक ईमानदार मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए। खन्ना ने पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर को तानाशाह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि असीम मुनीर एक तानाशाह हैं जिन्होंने कोई वैध चुनाव तक नहीं होने दिया। उन्होंने इमरान खान को जेल में डाल दिया है। वहां अब कोई ईमानदार आवाज बाकी नहीं बची है। उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को कर्ज देता हैं, वे उस पर निर्भर हैं। हमें यह कहना चाहिए कि इमरान खान को रिहा किया जाए, कोई भी जवाबी हमला न किया जाए और पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं। सिराज/ईएमएस 08मई25