इस्लामाबाद,(ईएमएस)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठन अल-कायदा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय कार्रवाई के बाद अल-कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा (एक्यूआईएस) ने बयान जारी कर भारत के खिलाफ जिहाद का आह्वान किया है। अलकायदा की इस शाखा ने भारतीय कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे मुसलमानों के खिलाफ युद्ध बताया और इसे इस्लाम व मुसलमानों की रक्षा के नाम पर संघर्ष करने का समय कहा। यह बयान 6-7 मई की रात हुए हमलों के संदर्भ में जारी किया गया है, जिसमें आतंकियों के कथित ठिकानों को निशाना बनाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की, जिससे आतंकी नेटवर्क को गहरी चोट पहुंची है। भारत का दावा है कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ जारी उसकी नीति का हिस्सा है, जो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। ऐसे में अल-कायदा की एंट्री इस तनाव को और बढ़ाने का काम कर सकती है। उल्लेखनीय है कि अल-कायदा एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, जिसे भारत, अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य देशों द्वारा आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। हिदायत/ईएमएस 08मई25