नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद का भाई अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है। बता दें कि मसूद ने बीते दिनों खुद जानकारी दी थी कि हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और अन्य 4 लोग मारे गए थे। जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन आतंकी संगठनों की स्थापना करने वाला मसूद अजहर ऑपरेशन सिंदूर से पूरी तरह हिल चुका है। इस एयरस्ट्राइक के बाद मसूद अजहर ने बताया कि उसके परिवार के 10 और अन्य चार करीबी मारे गए हैं। उसने ये भी कहा था कि इस खुशहाल कारवां में उसे भी शामिल होना चाहिए था। अब खबर सामने आ रही है कि उसका भाई अब्दूल रऊफ अजहर भी मारा गया है। अधिकारियों की मानें, तो भारतीय फ्लाइट आईसी-814 अपहरण की साजिश रचने में रऊफ की भूमिका ने अल-कायदा के एक प्रमुख गुर्गे उमर सईद शेख की रिहाई को सीधे तौर पर सुविधाजनक बनाया था। शेख ने बाद में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। 2002 में पर्ल की नृशंस हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। इस 814 मामले में रऊफ मुख्य आरोपी माना गया था। साल 1999 में 24 दिसंबर को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक करके आतंकवादी अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। वहां यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया था। इस मामले में 36 आतंकवादियों को रिहा करने और 860 करोड़ रुपये देने की मांग रखी गई थी। इस पूरे हाईजैक के मामले में मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ अजहर मास्टमाइंड माना जा रहा था। सुबोध\०८\०५\२०२५