मनोरंजन
09-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में ऑस्कर विजेता म्यूज़िक डायरेक्टर एआर रहमान पर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के गाने ‘वीरा राजा वीरा’ को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। एआर रहमान कानूनी पचडे में फंस गए हैं। शिकायत में दावा किया गया है कि यह गीत प्रसिद्ध डागर परिवार की पारंपरिक भक्ति रचना ‘शिव स्तुति’ की नकल है। फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने यह याचिका दायर की थी, जिनका कहना है कि रहमान ने इस गीत को केवल मामूली बदलावों के साथ फिल्म में शामिल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रचना को बिना अनुमति के पुन: उपयोग किया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के एकल पीठ ने मामले में प्राथमिक तौर पर गाने में काफी समानताएं पाईं और एआर रहमान तथा प्रोडक्शन हाउस मद्रास टॉकीज को 2 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था। हालांकि, रहमान ने इस आदेश को चुनौती दी और कहा कि यह गाना क्लासिकल रचना से केवल प्रेरित है, न कि उसकी प्रतिलिपि। इसी आधार पर न्यायमूर्ति हरि शंकर की खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश द्वारा दिए गए आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। इससे रहमान को फिलहाल बड़ी राहत मिली है, हालांकि कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होनी है, जहां अदालत इस विवाद की विस्तृत समीक्षा करेगी। यह पूरा घटनाक्रम न केवल एआर रहमान के करियर में एक अहम मोड़ बन गया है, बल्कि इसने भारतीय सिनेमा में कॉपीराइट, शास्त्रीय संगीत की विरासत और कलात्मक प्रेरणा जैसे मुद्दों पर भी एक नई बहस को जन्म दे दिया है। सुदामा/ईएमएस 09 मई 2025