राष्ट्रीय
09-May-2025
...


- दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज - लालू यादव ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, सेना को दी बधाई पटना (ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों के लंबे इलाज के बाद सोमवार को दिल्ली से पटना लौट आए। लालू यादव का इलाज नई दिल्ली स्थित एम्स में कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा था। उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने जानकारी दी कि लालू यादव की सेहत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव व्हीलचेयर पर नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, और बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने कहा, हमारी सेना ने जो साहस दिखाया है, उस पर पूरे देश को गर्व है। जय हिंद! लालू ने कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब सेना देना जानती है। परिवार ने लालू यादव के स्वस्थ होकर पटना लौटने पर खुशी जाहिर की है और उनके समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की।