राज्य
09-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) लेखक सुनिल हरिशचंद्र और स्मिता दातार द्वारा लिखित तथा निर्देशक सुनील परिशचंद्र द्वारा निर्देशित नाटक उर्मिलायन का मंचन देवी अहल्या विश्वविद्यालय सभागार में आज 10 मई को दोपहर 4, शाम 7.30 बजे तक तथा कल 11 मई को सुबह 10, दोपहर 4 और शाम 7.30 बजे किया जाएगा। इन्दौर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था सानंद न्यास के द्वारा आयोजित नाटक उर्मिलायन में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के जीवन के कई पहलुओं को बताया है, जो रामायण में अनछुये रह गये। लक्ष्मण के साथ ही उर्मिला की भूमिका का संदेश देता नाटक उर्मिलायन अपने खाते में कई पुरस्कार भी दर्ज कर चुका है। इस नाटक में मुख्य भूमिका निभाई है संकेत खेडेकर, अमोल भारती, पूजा साधना, डॉ वैदेही व्यवहारे और निहारिका राजदत्त ने वहीं उनका साथ दिया है मृणाल शिखरे, श्रावणी, गावित, शिवानी मोहिते, निकिता रजक, सुप्रिया जाधव और प्रियंका अहिरे ने। आनन्द पुरोहित/ 09 मई 2025