सभी विभाग अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाएं - कलेक्टर, एसपी नागरिकों की सुरक्षा ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है - कलेक्टर, एसपी नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की लिए प्रेरित एवं सूचित करें - कलेक्टर, एसपी जिले की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर, एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक सीहोर (ईएमएस)। कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजस्व, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की लिए प्रेरित और सूचित करें। केंद्रीय और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ ही जिले के महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ कर लिया जाए। उन्होंने जिले की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं, नागरिक सुविधाओं की स्थिति और विभागीय समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किन्हीं भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें। परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला सतर्क रहे। बैठक में एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत तथा होमगार्ड जिला कमांडेंट नीलमणी लड़िया सहित राजस्व एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विमल जैन, 09 मई, 2025