राज्य
09-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। वर्ष 2024 का दिल्ली का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट आजादपुर सब्जी मंडी है। ब्लैक स्पॉट यानि वह जगह जहां एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वर्ष 2024 में यहां 20 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं और इन सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि ये ब्लैक स्पॉट हर साल बदल रहा है। वर्ष 2023 में ब्लैक स्पॉट आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड था। दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2024 में जो 10 सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट हैं उनमें आजादपुर सब्जी मंडी पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरे व अगले नंबर पर क्रमश: वजीराबाद, अक्षरधाम मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार आईएसबीटी, एसजीटी नगर रोड, रजौरी गार्डन, यशोभूमि के पास कंवेंशन सेंटर, भलस्वा चौक और लिवासपुर बस स्टेंड है। वजीराबाद में नौ, अक्षरधाम मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और आनंद विहार आईएसबीटी पर वर्ष 2024 में 8-8 लोगों की मौत हुई थी। घायल के तौर पर ब्लैक स्पॉट को देखे तो आरोपी आजादपुर सब्जी मंडी में ही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोग यानि 11 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा बड़ा ब्लैक स्पॉट आईएसबीटी कश्मीरी गेट-रिंग रोड था। यहां पर 19 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2022 में ब्लैक स्पॉट मुकरबा चौक था। यहां पर 23 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई थी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/09/ मई /2025