गुना (ईएमएस)| जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि शव के पास एक थैला, चप्पल, पानी की बोतल और एक सनन की पुड़िया मिली है। सनन एक तरह का हल्का नशा है, जिसे कुछ लोग नियमित रूप से सेवन करते हैं। शव की स्थिति और घटनास्थल के हालातों को देखकर प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई दस्तावेज बरामद हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस फिलहाल अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान किया जा रहा है। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर शव की स्थिति और आसपास के सबूतों की जांच कराई जा रही है, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से जुड़ा कोई संकेत मिले तो उसे नजरअंदाज न किया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक मौत के कारणों की पुष्टि करना संभव नहीं है। हालांकि शव के पास से कोई हथियार या जहरीला पदार्थ नहीं मिला है, जिससे कोई ठोस निष्कर्ष निकाला जा सके। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है कि क्या किसी ने मृतक को इलाके में आते देखा था या उसकी पहचान कर सकता है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सुरक्षित रखवाया जाएगा, ताकि यदि कोई परिजन सामने आता है तो उसे सौंपा जा सके।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)