क्षेत्रीय
09-May-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। मिशन नींव के अंतर्गत शुक्रवार को मुंगावली परियोजना के सेक्टर अथाईखेड़ा एवं मूडरा बहादुरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु मॉड्यूल-2 प्रशिक्षण का सफल आयोजन ग्राम पंचायत भवन अथाईखेड़ा में किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रसेना भिड़े रॉकेटलर्निंग संस्था के जिला समन्वयक विपिन रघुवंशी एवं पर्यवेक्षक भावना ओझा उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारीचंद्रसेना भिड़े ने अपने ने कहा कि पूर्व स्कूल शिक्षा केवल शैक्षणिक नींव नहीं बल्कि बच्चे के संपूर्ण विकास की पहली सीढ़ी है। यह वह चरण है जहाँ बच्चों में जिज्ञासा, भाषा, भावनात्मक समझ और सामाजिक व्यवहार का विकास होता है। मिशन नींव के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर आंगनवाड़ी केंद्र एक समृद्ध और प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण बने। प्रशिक्षण में विपिन रघुवंशी द्वारा मिशन नींव की गतिविधियों, खेल आधारित शिक्षण पद्धति, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के महत्व एवं बचपन में विकास के विभिन्न पहलुओं पर कार्यकर्ताओं को सशक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 09 मई 2025