-बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया -मां भानेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ -गायिका सोनिया साहू,राकेश साहू, धनंजय साहू के द्वारा माता के भक्ति गीतों के साथ भव्य कलश यात्रा निकली राजनांदगांव (ईएमएस) । ग्राम सिंघोला में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी देवी जयंती महोत्सव के अवसर पर मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ मंदिर से पूजा अर्चना कर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मां भानेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर सिर पर कलश लिए चुनरी ओढे नन्हे बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर राजनांदगांव तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू, सहसंयोजक प्रदेश साहू संघ यशवंत साहू भव्य कलश यात्रा मे शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा में सोनिया साहू गायिका, राकेश साहू सिंघोलिया एवं धन्यजय साहू के मधुर आवाज से माता के भक्ति गीत गाते हुए नाचते झूलते भव्य शोभा कलश यात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लिए कलश शोभा यात्रा मे शामिल हुए। मां भानेश्वरी देवी भव्य शोभा यात्रा मे भक्ति की शक्ति देवी माँ भानेशवरी देवी को बग्गी मे विराजित कर गली भ्रमण के लिए निकाली गईं,जहां भक्तों ने माता का पूजा अर्चना का पुष्प नारियल चढ़ाकर आरती उतार कर गांव के नर नारियों ने माता से आशीर्वाद लिया। मां भानेश्वरी देवी जयंती पर मां भानेश्वरी देवी के भक्तगण मंदिर में आज दर्शन के लिए सुबह से ही लाइन कतार में लगकर माता का दर्शन किए और माता रानी से आशीर्वाद लिए। नवरात्रि के दोनों पर्व पर माता की विशेष पूजा अर्चना मंदिर समिति द्वारा की जाती है और क्षेत्र, जिले प्रदेश के लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं और माता प्रत्येक भक्तों का मनोकामना को पूर्ण करते हैं माता का मंदिर दिन प्रतिदिन भव्य रूप लेता ही जा रहा है माता के भक्तों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ईएमएस/09मई2025