राज्य
09-May-2025


छुरिया (ईएमएस) । खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की मातेखेड़ा के उपसंपच पिता मनोज साहू व माता गायत्री साहु की बिटिया भूमिका साहु कक्षा 10 वी में पूरे छत्तीसगढ़ में टाप 10 में दसवें स्थान 97.67 % पर आकर पुरे गांव व हमारे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र व राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है। भूमिका साहु मानिकपुर प्रयास आवासीय विद्यालय बालोद में शिक्षा अध्ययन की है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने बिटिया भूमिका साहु से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भाजपा मंडल गैंदाटोला अध्यक्ष खिलेश्वर साहु , भाजपा मंडल छुरिया उपाध्यक्ष हनीफ कुरैशी उपस्थित रहे। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने बिटिया भूमिका साहु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बिटिया ने बताया कि वह हास्टल में 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर व सोशल मीडिया व मोबाइल से दुरी रख अपनी पढ़ाई की। इसके लिए उन्होंने अपने माता पिता व अपने गुरुजी भरत कोटेलकर को श्रेय दिया।इनके कारण आज यह सफलता मिली है। बिटिया ने कहा कि आगे डाक्टर बनकर सेवा करना चाहती हूं। इस अवसर पर गोपाल सेन संरपच, भरत कोटेलकर सर पूर्व माध्यमिक शाला मातेखेडा डोरकण साहु,धनवा राम साहू,तिजु राम साहू (दादा) उपस्थित थे। ईएमएस/09मई2025