सेंसेक्स 880 , निफ्टी 266 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले-जुले संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष तेज होने से भी बाजार पर दबाव पड़ा जिससे विदेशी निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। आज कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स में करीब 880 अंकों की गिरावट के साथ ही 79,454 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 266 अंक नीचे आकर 24,008 के लेवल पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स 30 के 5 शेयर बढ़त पर बंद हुए जबकि 25 में गिरावट रही। इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। आज के सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में टाइटन, एलएंडटी, टाटा मोटर्स , एसबीआई शामिल रहे. जबकि नुकसान वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, उल्ट्रासीमेको, बजाजफाइनेंस, रिलायंस शामिल हैं। इससे पहले गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने में आया। इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। गुरूवार को डाओ जोंस में 254 अंकों की तेजी रही और यह 41,368.45 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं नेडसेक में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 17,928.14 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स करीब 33 अंक बढ़कर 5,663.94 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार बड़ी गिरावट पर खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 आज 24 हजार जबकि बीएसई सेंसेक्स 79 हजार के नीचे खुला। बाजार में जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रमों से बाजार पर प्रभाव पड़ा है। सेंसेक्स शुक्रवार को बड़ी 1300 अंक से अधिक की गिरावट लेकर 78,968.34 पर खुला। हालांकि, कारोबार शुरू होते ही इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद यह 378.60 अंक की गिरावट लेकर 79,956.21 पर था। इसी तरह निफ्टी- भी बड़ी गिरावट के साथ 23,935.75 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद यह 204.05 अंक की गिरावट के सतह 24,069.75 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 09 मई 2025